Home Technology रिलायंस जियो का बड़ा धमाका, वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो...

रिलायंस जियो का बड़ा धमाका, वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो अब नए प्लान में मिलेगा 1076 GBडेटा

0


नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस का कोहराम मचा हुआ है लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. देश में तीन मई तक लॉकडाउन है. देश में इस समय ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. ऐसे में टेलीकॉम कंपनिया हर रोज कस्टमर्स को लुभाने के लिए नए-नए प्लान्स लेकर आ रही हैं. दिग्गज कंपनी एक बार फिर अपने नए प्लान की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है. कंपनी अब अपने कस्टमर्स को 1076GB डेटा तक ऑफर कर रही है. Also Read – Lockdown Impact: जो कमा रही थीं लाखों का मुनाफा, लॉकडाउन लगते ही उन टेलीकॉम कंपनियों को लगी भारी चपत

रिलायंस जियो पहले अपने यूजर्स को प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड पर बेहतर सेवा दे रही थे लेकिन कंपनी अब अपने जियो लिंक(Jiolink)सर्विस पर भी एक धमाके दार ऑफर लेकर आ गई है. रिलायंस की जियो लिंक सर्विस एक नई सुविधा है जिसमें नेटवर्क कवरेज को बढ़ा कर स्पीड तेज होती है. यह ब्रॉड बैंड और वाई-फाई से अलग है. जियो लिंक में किसी तरह की वायस कॉलिंग या फिर मैसेज की सुविधा नहीं होती. इसमें सिर्फ डेटा का ही लाभ मिलेगा. Also Read – Lockdown: देश के करोड़ों ग्राहकों के लिए Airtel का तोहफा, अब मिलेगी Free Incoming कॉल और इतने रुपये का टॉक टाइम

जियो लिंक में कंपनी तीन तरह के प्लान लेकर आई है जो वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसमें कंपनी का पहला प्लान 699 रुपये का है जिसमें यूजर को 156GB का डेटा मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी. जियो लिंक का दूसरा प्लान 2,099 रुपये का होगा इसमें 98 दिनों की वैलिडिटी और 538GB डाटा मिलेगा. Also Read – Jio Lockdown Offer: दोगुना डेटा प्लान के साथ जियो दे रहा है फ्री ब्रॉडबैंड सेवा, यहां जानें डिटेल

तीसरे प्लान के लिए कस्टमर्स को जेब थोड़ा ज्यादा ठीली करनी पड़ेगी. यह 4,199 रुपये का होगा जो कि 196 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा और इसमें यूजर्स को 1076GB तक डेटा मिलेगा.

आपको बता दें कि लॉकडाउन के कारण कई कंपनिया पिछले एक महीनें में कई सारे प्लान को लेकर आईं. हर कंपनी में इस बात की होड़ मची हुई है कि कौन कस्टमर्स को लुभा सकता है. जियो ने भ अपने कई पुराने इंटरनेट प्लान में भी बदलाव किए हैं.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version