रिलायंस जियो में फेसबुक के बाद अब यह अमेरिकी कंपनी भी 5,656 करोड़ रुपये का करेगी निवेश


नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूरसंचार कारोबार जियो में फेसबुक के 43,574 करोड़ रुपये निवेश करने के कुछ दिन बाद ही सिल्वर लेक ने भी कंपनी में 5,655.75 करोड़ रुपये निवेश करने पर सोमवार को सहमति जतायी. दुनिया के सबसे बड़े प्रौद्योगिकी निवेशकों में से एक सिल्वर लेक जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी. Also Read – दिल्ली राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा हुआ दर्ज

इस सौदे के लिए सिल्वर लेक प्रति शेयर फेसबुक के मुकाबले 12.5 प्रतिशत प्रीमियम देगी. कंपनी बाद में जियो में और भी रणनीतिक और वित्तीय निवेश कर सकती है. रिलायंस ने एक बयान में कहा, ‘‘सिल्वर लेक जियो प्लेटफॉर्म्स में 5,655.75 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके लिए जियो प्लेटफॉर्म्स का शेयर मूल्य (इक्विटी वैल्यू) 4.90 लाख करोड़ रुपये जबकि उद्यम मूल्य (एंटरप्राइज वैल्यू) 5.15 लाख करोड़ रुपये आंका गया है.’’ Also Read – रिलायंस इंडस्ट्रीज और जियो को शानदार मुनाफा, लॉकडाउन के चलते मुकेश अम्बानी नहीं ले रहे अपनी सैलरी

कंपनी ने कहा कि इस सौदे के लिए उसका शेयर मूल्यांकन फेसबुक के साथ 22 अप्रैल 2020 को हुए समझौते के मुकाबले 12.5 प्रतिशत प्रीमियम पर किया गया है. फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 4.62 लाख करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य के आधार पर 5.7 अरब डॉलर (43,574 करोड़ रुपये) का निवेश करने की घोषणा की थी. फेसबुक ने कंपनी में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी. Also Read – WhatsApp ने ग्रुप वीडियो कॉल सर्विस में किया ये बड़ा बदलाव, तुरंत करें अपडेट

किसी कंपनी की इक्विटी वैल्यू उसकी मौजूदा और भविष्य की क्षमताओं को दिखाती है जबकि एंटरप्राइज वैल्यू कंपनी की वास्तविक बैलेंस शीट की तरह ही होती है. बयान के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स एक अगली पीढ़ी की डिजिटल प्रौद्योगिकी कंपनी है. इसमें कंपनी की जियो एप, डिजिटल पारिस्थितिक और दूरसंचार एवं तेज गति की इंटरनेट सेवा शामिल है.

सिल्वर लेक ने कई वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों जैसे कि एयरबीएनबी, अलीबाबा, आंट फाइनेंशियल, अल्फाबेट की वेरिली और वायमो, डेल टेक्नोलॉजीस, ट्विटर इत्यादि में भी निवेश किया है. इस बारे में रिलायंस के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि देश के डिजिटल स्वरूप को बदलने और उसकी वृद्धि में शामिल होने पर वह सिल्वर लेक का स्वागत करते हैं. यह सभी भारतीयों के लिए लाभकारी होगा.

वहीं सिल्वर लेक के सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी इगोन डरबन ने कहा कि जियो प्लेटफॉर्म्स दुनिया की सबसे प्रमुख कंपनियों में से एक है जिसका संचालन मजबूत और उद्यमी प्रबंधकीय टीम करती है. इस सौदे के लिए नियामकीय मंजूरियां ली जानी बाकी हैं. मॉर्गन स्टैनली इस सौदे में वित्तीय परामर्शदाता और एजीबी एंड पार्टनर्स और डेविस पोक एंड वाडवैल विधिक सलाहकार की भूमिका में रहे.


Speak Your Mind

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Get in Touch

350FansLike
100FollowersFollow
281FollowersFollow
150FollowersFollow

Recommend for You

Oh hi there 👋
It’s nice to meet you.

Subscribe and receive our weekly newsletter packed with awesome articles that really matters to you!

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

You might also like

PayPal takes aim at Klarna with ‘Pay in 3’...

The PayPal application is seen on an iPhoneJaap Arriens | NurPhoto | Getty ImagesLONDON...