Home Technology Corona Kavach App: भारत सरकार ला रही है कोरोना कवच ऐप, ये...

Corona Kavach App: भारत सरकार ला रही है कोरोना कवच ऐप, ये बताएगा आसपास कहां है COVID-19 का मरीज, मिलेगा Alert

0
Corona Kavach App: भारत सरकार ला रही है कोरोना कवच ऐप, ये बताएगा आसपास कहां है COVID-19 का मरीज, मिलेगा Alert


Corona Kavach App: देश में कोरोनवायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. पूरे देश में लॉकडाउन के बावजूद नए केस आ रहे हैं. ऐसे में भारत सरकार की एक और कोशिश लोगों को राहत देने वाली है. Also Read – स्पेन ने चीन के खरीदीं 640,000 ‘बेकार’ कोरोना टेस्ट किट, मरीज को बीमार बताने में भी नाकाम

ये कोशिश है कोरोना वायरस ऐप की. इस वायरस से बचाव के मद्देनजर भारत सरकार नया ऐप डेवलेप करा रही है. नाम होगा कोरोना कवच (Corona Kavach). इस ऐ की फिलहाल टेस्टिंग जारी है. पर ये ऐप आपके-हमारे लिए कितना फायदेमंद होगा, ये जानकर आप इसके आने का इंतजार नहीं कर पाएंगे. Also Read – Coronavirus: भीलवाड़ा में 21 पॉजिटिव, डॉक्‍टर- नर्सें भी संक्रमित, जिले में 6 हजार लोग निगरानी में

क्या करेगा ये ऐप

खबरों के मुताबिक, कोरोना कवच ऐप यूजर को ये आगाह कर देगा कि उसकी लोकेशन के आसपास कहां कोरोना मरीज है. ये आपकी यानी यूजर की लोकेशन को ऐक्सेस कर लेगा. लोकेशन डाटा के आधार पर ये आपके आसपास कोरोना पेशेंट की जानकारी आपको देता रहेगा. इसका एक अन्य फायदा ये भी है कि ये ऐप कोरोना मरीज के अलावा आपको उन लोगों की भी जानकारी देगा जिन्हें सरकार की ओर से सेल्फ क्वारनटीन होने के लिए कहा गया है. ये आपको ये तो बता देगा कि मरीज कितनी दूरी पर है, पर उसकी पहचान नहीं बताएगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है जिससे लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखा जा सके. भारत सरकार के लिए भी ये काफी लाभदायक होगा. इसके माध्यम से सरकार कोरोना मरीजों का रिकॉर्ड रखेगी. यही नहीं अगर आपके आसपास कोरोना मरीज है और वहां से गुजरते हैं तो ये ऐप आपको एलर्ट देगा. इसके लिए रेड कलर से एलर्ट जारी होगा. Also Read – कोरोना वायरस की चपेट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, खुद को घर में किया आइसोलेट

ये ऐप भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी डेवलेप कर रहे हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा. इसे डाउनलोड करने के लिए दूसरे ऐप्स की तरह आपको डिटेल देनी होगी. फोन नंबर एंटर करना होगा. ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद इस ऐप को आप यूज कर सकेंगे.




Source

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version